Whatsapp Video Call कैसे करें? जानें उचित तरीका [Updated Dec. 2024]

Whatsapp Video Call

Whatsapp के द्वारा Voice Calling Feature लाने के बाद कंपनी ने Video Calling Feature भी दिया है। इसके माध्यम से यूजर्स इंटरनेट का प्रयोग करके Whatsapp के जरिए आसानी से Video Call कर सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप के जरिए यह Video Calling Feature मुफ्त में दिया गया है। इसके लिए यूजर्स को किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं करना पड़ता है।

Whatsapp Video Calling Feature को कैसे एक्टिवेट किया जाता है? Laptop se Whatsapp Video Call Kaise Kare? PC या Computer से Whatsapp Video Call कैसे करें? Jio Phone me Whatsapp Video Call कैसे करें? ऐसे ही कई तरह के सवाल आपके मन में चलता होगा। आइए आज जानते हैं कि Whatsapp से वीडियो कॉल कैसे कर सकते हैं?

आज हमलोग जिस तरीका को सीखने वाले हैं, उसका प्रयोग करके आप Whatsapp Video Call आसानी से कर सकते हैं। एक-दो बार वीडियो कॉल करने के बाद आप धीरे-धीरे व्हाट्सएप से वीडियो कॉल करना सीख जाएंगे।

Whatsapp Video Calling Steps

Step-1: सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें। यदि आप Whatsapp का पुराना वर्जन प्रयोग में ला रहे हैं तो उससे सबसे पहले अपडेट करें। इसे Google Play Store से Download करके अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा इससे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी अपडेट किया जा सकता है।

Step-2: दूसरे स्टेप में आप जिस व्यक्ति को वीडियो कॉल करना चाहते हैं, उनका Contact सेलेक्ट करें। अब कॉन्टैक्ट पर टैप करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी। व्हाट्सएप की कॉन्टैक्ट स्क्रीन पर आपके नाम के बगल में पहले वीडियो कॉल फिर ऑडियो कॉल का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर यदि आपको वीडियो कॉल करना है कैमरा के जैसा दिखने वाला कॉल बटन को दबाएं। यदि ऑडियो कॉल करना है तो फोन के जैसे दिखने वाले बटन को दबाएं।

Step-3: जैसे ही आप Video या Audio Call बटन पर क्लिक करेंगे। कॉल उस व्यक्ति को जाने लगेगी जिसे आपने कॉल किया है। ध्यान रहे कि कॉल के बाद मोबाइल का इंटरनेट ऑन होना चाहिए। कॉलिंग शुरू होने के बाद अब आपको सामने वाले के जवाब का इंतजार करना होगा। यदि वह कॉल रिसीव करता है तो आपकी कॉल हो पाएगी। यदि आपका Whatsapp Video Call रिसीव नहीं किया जाता है तो आप उस व्यक्ति से बात नहीं कर पाएंगे।