Tech News

अब आपका WhatsApp Chat होगा पहले ज्यादा सुरक्षित, कंपनी ने किए कई बदलाव

WhatsApp लगातार अपने यूजर को बेहतर और सुरक्षित सेवाओं के लिए अपडेट लाता रहता है। अब Whatsapp Chat Backup को भी सुरक्षित बनाने जा रहा है। व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर को इस बेहद खास फीचर देने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अब Whatsapp Chat Backup को अधिक सुरक्षित और इन्क्रिप्टेड बनाने जा रहा है।

अभी तक व्हाट्सएप की चैट इनक्रिप्टेड होती थी और मेसेजिंग ऐप को भी पासवर्ड से लॉक किया जा सकता है। लेकिन Whatsapp Chat का क्लाउड बैकअप्स इनक्रिप्टेड नहीं है। लेकिन अब कंपनी ICloud and Google Drive के लिए पासवर्ड युक्त और इनक्रिप्टेड चैट बैकअप्स लाने जा रहा है।

पासवर्ड के जरिए आपका Chat Backup होगा सुरक्षित

Whatsapp अपने इस नए फीचर पर काम कर रहा है। नए फीचर में पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स अपने Whatsapp Chat Backups को प्रोटेक्ट कर सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद कोई भी व्यक्ति आपके Chat Backups तक पहुंच नहीं सकेगा।

इस बात की जानकारी WABetainfo नाम की एक वेबसाइट ने दी है। WABetainfo वेबसाइट व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करते रहती है। वेबसाइट ने अपने स्क्रीनशॉट्स में दिखाया है कि यह कैसे काम करेगा।

WABetainfo की तरफ से शेयर की गई जानकारी में बताया गया है कि अपने iCloud Drive Backup तक किसी भी व्यक्ति की पहुंच को रोकने के लिए आप पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

इस पासवर्ड का इस्तेमाल अपने बैकअप्स को सुरक्षित करने में कर सकते हैं। वेबसाइट ने आगे बताया है कि जब आप अपना Chat Backups को फिर से फोन में रिस्टोर करने की कोशिश करेंगे तो आपको पासवर्ड डालना होगा।

पासवर्ड डालने के बाद ऐप, यूजर्स अपना फोन नंबर कन्फर्म करेगा और कम से कम 8 कैरेक्टर का पासवर्ड सेलेक्ट करेगा। हालांकि यहां पर एक रिस्क यह है कि Whatsapp Chat Backup का पासवर्ड यदि आप भूल जाते हैं तो उसे रिकवर करने में व्हाट्सएप कोई मदद नहीं करेगा। इसलिए संभव हो तो इसे कहीं पर लिखकर रख लें या ऐसा पासवर्ड डालें जो हमेशा याद रहे।

Share
Published by
smartmyindia.com

Recent Posts

5G Mobile Under 10000 – 10 हजार में बेस्ट 5जी फोन

5G Mobile Under 10000 : भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो गई है। साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G नेटवर्क…

Best Mobile under 2000 : दो हजार रुपए तक बेस्ट मोबाइल [2022]

Best Mobile Under 2000 : आजकर स्मार्टफोन का जमाना है। लेकिन इस 4जी और 5जी वाले स्मार्टफोन के जमाने में भी फीचर फोन यानी 1जी…

Amazon Offer of the Day 2022 – अमेजन पर आज का ऑफर क्या है?

Amazon Offer of the Day 2022 - अमेजन पर आज का ऑफर क्या है? Amazon Offer Today 2022 को सर्च करते हुए यदि आप भी…

This website uses cookies.