Realme जल्द ही यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। खबर है कि यह फोन Realme 7i के नाम से लॉन्च होगा। Realme ने इससे कुछ ही समय पहले Realme 7 और Realme 7 Pro लॉन्च किया है। इस फोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। अब कंपनी Realme 7i नाम के नए फोन को लॉन्च करेगी। यह फोन Realme 6i का ही अपग्रेड वर्जन होगा। फोन को 17 सितंबर को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा।
Realme 7i की जो डिजाइन और लूक लीक हुई है, उसके अनुसार, फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिसप्ले लगा है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 10 और रियलमी यूआई कस्टम ओएस पर काम करेगा। कंपनी इस फोन की लॉन्चिंग के मौके पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वीडियो प्लेटफॉर्म पर इवेंट का लाइव प्रसारण करेगी।
सेल्फी के शौकीनों के लिए यह फोन थोड़ा निराशाजनक हो सकता है। आजकल जो भी फोन आ रहे हैं उसमें कम-से-कम 20 या उससे अधिक मेगापिक्सल का फ्रंड कैमरा मौजूद होता है। ज्यादातर कंपनियाँ अब फ्रंड में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देने लगे हैं। ऐसे में यहां पर यह फोन थोड़ा कमजोर पड़ जाता है। हालांकि कीमत का खुलासा होने पर ही फोन के वास्तिविक स्थिति का पता लग पाएगा।
Realme 7i में बैक साइट 4 कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी लेंस 8 मेगापिक्सल का और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर कैमरे मौजूद हैं। Realme 7i में पावर बैकअप का अच्छा ख्याल रखा गया है। ज्यादा पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। फोन 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
इंडोनेशिया में Realme 7i फोन 200,000 इंडोनेशियन रूपए (1000 भारतीय रुपए) में प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि इस बिषय में विस्तार से खुलासा लॉन्चिंग इवेंट पर ही हो सकेगा।
Whatsapp के द्वारा Voice Calling Feature लाने के बाद कंपनी ने Video Calling Feature भी दिया है। इसके माध्यम से यूजर्स इंटरनेट का प्रयोग करके…
5G Mobile Under 10000 : भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो गई है। साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G नेटवर्क…
Best Mobile Under 2000 : आजकर स्मार्टफोन का जमाना है। लेकिन इस 4जी और 5जी वाले स्मार्टफोन के जमाने में भी फीचर फोन यानी 1जी…
This website uses cookies.