Moto G10 Power Price in India, Latest Info and Specification – आज हम बात करेंगे मोटोरोला कंपनी के बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में जो आपको 10 हजार से कम कीमत मिलते हैं। इस लिस्ट में कई नाम हैं लेकिन जो आपके बजट के अनुरूप हो सकता है और स्मार्टफोन्स के फीचर भी आपको काफी लुभावना लगेगा। Moto G10 Power Smartphone भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जो अच्छे फीचर के साथ-साथ यह बजट फ्रेंडली भी है।
Moto G10 की Specifications की बात करें तो फोन में 4जीबी का रैम है। Qualcomm Snapdragon 460 Processor के साथ 48 MP का मुख्य कैमरा है। इसके अलावा Rear Camera Setup में 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं। Front Camera Setup की बात करें तो फोन में 8 MP का कैमरा दिया गया है जो सही है।
Moto G10 Smartphone में 6000 एमएएच की बैटरी है जो बैकअप अच्छा देता है। इसलिए यदि आप म्यूजिक सुनने और वीडियो गेम्स और फिल्में देखने के शौकीन हैं तो बैटरी शॉर्टेज की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Moto G10 Power Phone में USB OTG का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में डुअल सिम स्लॉट है लेकिन दूसरा सिम स्लॉट Hybrid Sim Slot है। इसमें एक समय में या तो आप मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं या फिर दूसरा सिम।
Moto G10 एक 4जी स्मार्टफोन है और यह 4जी बैंड के साथ-साथ 3G और 2G को भी सपोर्ट करता है। ब्लूटूथ की बात करें तो मोटो जी10 में 5.0 वर्जन का ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है। साथ मोबाइल हॉटस्पॉट से आप दूसरे स्मार्टफोन्स को Moto G10 के नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं।
Moto G10 Power Price की बात करें तो यह फोन फिल्पकार्ट पर 9,499 में बिक रहा है। वहीं अमेजन पर यह 10, 000 के पास है। फोन का दाम हमेशा इन साइटों पर बदलता रहता है। इसलिए खरीदने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें।
Moto G10 Power में Fingerprint Sensor दिया गया है। हालांकि सेंटर फोन के बैक साइट में है जो आपको थोड़ा सा असहज महसूस हो सकता है। आजकल जो भी स्मार्टफोन आ रहे हैं उसमें फिंगरप्रिंट सेंसर Power Button के साथ ही होता है या फिर स्क्रीन पर होता है।
फोन के अन्य सेंसर्स की बात करें तो इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Gyroscope जैसे फीचर भी मौजूद हैं। फोन के फ्रंट कैमरा से आप 1920 x 1080 @30 fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें Digital Zoom, Face detection, Touch to focus जैसे फीचर मौजूद हैं।
5G Mobile Under 10000 : भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो गई है। साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G नेटवर्क…
Best Mobile Under 2000 : आजकर स्मार्टफोन का जमाना है। लेकिन इस 4जी और 5जी वाले स्मार्टफोन के जमाने में भी फीचर फोन यानी 1जी…
Amazon Offer of the Day 2022 - अमेजन पर आज का ऑफर क्या है? Amazon Offer Today 2022 को सर्च करते हुए यदि आप भी…
This website uses cookies.