Motorola अपने ब्राजील में लॉन्च हुए G9 सीरीज के लेटेस्ट वर्जन Moto G9 Plus और E सीरीज के Moto E7 Plus में से Moto E7 Plus को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि Moto G9 Plus 64 मेगापिक्सल कैमरा को सपोर्ट करता है।
मोटो ई7 प्लस स्मार्टफोन में मोटोलोरा ने 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया है। मोटो ई7 प्लस को अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से सोशल मीडियो प्लेटफॉर्मों पर मोटो ई7 प्लस का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह फोन भारत में कब लॉन्च होगी। सिर्फ Moto E7 Plus Coming soon लिखा है।
Get ready to take your smartphone experience to the nExt level. Unscramble the images to see what’s coming! pic.twitter.com/5QKlPDpcpG
— Motorola India (@motorolaindia) September 17, 2020
Brief Specifications of Moto E7 Plus
- Processor – Snapdragon 460, Octa-Core Processor (1.8 GHz Quad Core + 1.8 GHz Quad-Core)
- Display – 6.5 Inch HD+ Screen, IPS Display, 270 PPI
- Camera – 48 Megapixel Primary Camera + 2MP Secondary Camera, 8MP Front Camera, LED Flash
- Battery – 5,000 mAh Powerful Battery, 10W Fast Charging Support
- Storage – 4 GB Ram, 64 GB Internal Storage, Expandable up to 256GB
E7 Plus Detail Specification
मोटोरोला के मोटो ई7 प्लस की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 1600*720 पिक्सल का 6.5 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी है। फोन Amber Bronze और Navy Blue कलर में लॉन्च हो सकती है। मोटो ई7 प्लस में 1.8 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 460 चिपसेट मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 610 ग्राफिक चिपसेट मौजूद है।
ब्राजील में लॉन्च हुए E7 Plus में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Moto E7 Plus में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मौजूद है।
मोटो ई7 प्लस में 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी है। यह फोन 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। ब्राजील में लॉन्च हुए Moto E7 Plus की कीमत भारतीय रूपए के अनुसार 18500 रुपए है।